जंगल सफारी में बाघों के साथ खिलवाड़ का वीडियो वायरल, तीन कर्मचारी सस्पेंड

जंगल सफारी में बाघों के साथ खिलवाड़ का वीडियो वायरल, तीन कर्मचारी सस्पेंड

  •  
  • Publish Date - February 17, 2020 / 04:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुर। जंगल सफारी कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। राजधानी में सेव-द-टाइगर का स्लोगन मजाक बन गया है।
जंगल सफारी में कार्यरत कर्मचारी ही बाघों के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- एक्सप्रेस-वे में बड़ा हादसा, ट्रक की टक्कर से वैन में लगी आग, 7 लोग…

राडधानी रायपुर में स्थित जंगल सफारी में बाघों के साथ खिलाबड़ का एक वीडियो शल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियों में पर्यटकों की गाड़ी के पीछे बाघ दौड़ रहा था, जानकारी के मुताबिक गाड़ी में बैठे पर्यटकों में से किसी ने वाघों को उकसाने के लिए अपना गमछा जाली के बाहर लटका दिया था। जब बाघ गमछा पकड़ने गाड़ी के पीछे भागे तो गाड़ी में मौजूद गाइड ने उसका वीडियो बनाया था।

ये भी पढ़ें- जामिया यूनिवर्सिटी में लाटीचार्ज मामले में सामने आया नया वीडियो, ला…

इस घटना से जंगल सफारी में बाघों के साथ पर्यटकों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। पर्यटकों के साथ गा़ड़ी के चपेट में आने से बाघों को भी हो नुकसान हो सकता था। इस घटना को लेकर जंगल सफारी प्रबंधन ने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।