नई दिल्ली: कोविड 19 वायरस के सतर्कता के लिए पूरे देश केंद्र और राज्य की सरकारें हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं, दूसरी ओर बॉलीवुड में बचाव के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कोविड 19 को लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर ज्योतिष ज्ञान साझा किया है। अमिताभ के इस ट्वीट पर कलाकारों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
अमिताभ बच्चन के ट्वीट को शर्मनाक बताते हुए ‘सेक्रेड गेम्स’ के राइटर वरुण ग्रोवर ने कहा है कि शर्मनाक, यह अंधविश्वास उस व्यक्ति की तरफ से है जिनकी पहुंच काफी है। और हमने यह सीखा है कि हम सेलिब्रिटीज की बेशर्मी को नजरअंदाज करें, लेकिन यह काफी खतरनाक है। भारतीय जीवन इस समय दांव पर है और आपको ज्यादा जिम्मेदार होने की जरूरत है।
Shameful superstitions propaganda coming from a person with such huge reach. And we have learned to let go of besharmi of many of our celebs but this is DANGEROUS too. Indian lives are at stake here and you need to be more responsible.
— वरुण