नगरीय निकाय चुनाव 2019: आज आएगा 151 निकायों का परिणाम, सुबह 9 बजे से शुरू होगी मतगणना

नगरीय निकाय चुनाव 2019: आज आएगा 151 निकायों का परिणाम, सुबह 9 बजे से शुरू होगी मतगणना

  •  
  • Publish Date - December 24, 2019 / 01:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव 2019 के उम्मीदवारों ​की किस्तम का आज फैसला होना है। यानि प्रदेश के 151 नगरीय निकाय और दो निकायों में उप चुनाव का परिणाम आना है। मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। राजधानी समेत सभी जिलों में होने वाली मतगणना के लिए व्यापक इंतेजाम किए गए हैं।

Read More: NRC और CAA के समर्थन में रैली निकालने वालों के खिलाफ FIR दर्ज, बलवा सहित कई धाराएं लगाईं

राजधानी रायपुर में सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी, जहां सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल पर सिर्फ पासधारको को ही प्रवेश दिया जाएगा। मतणना करने वाले कर्मचारियों को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा पुरे मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है।

Read More: उपराष्ट्रपति 26 एवं 27 दिसम्बर को रहेंगे रायपुर प्रवास पर, कलेक्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

मतगणना से पुर्व एसएसपी रायपुर ने देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में शहर के सभी थानों के थानेदार और सीएसपी की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं करने की हिदायत दी गई है। परिणाम आने के बाद विजयी उम्मीदवारों को विजय जुलुस निकालने के मद्देनज़र पुलिस ने व्यापक तैयारी की है। सुबह से पुराना धमतरी रोड पर भारी वाहनो का प्रवेश पुर्णता: प्रतिबंधित करते हुए टैफिक डायवर्ट किया गया है।

Read More: मतगणना स्थल के रुट पर वाहन प्रतिबंधित, सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात