रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री के निर्देश पर चुंगी क्षतिपूर्ति मद में उपलब्ध राशि से प्रदेश के सभी महापौरों, अध्यक्षों और पार्षदों को उनके निधि से 67 करोड़ 40 लाख रूपए उनके खाते में हस्तांतरित कर दी गई है। नगरीय प्रशासन विभाग नवा रायपुर से 2 अप्रैल को संबंधित शाखा प्रबंधक को तत्काल राशि हस्तांतरित करने के लिए पत्र जारी कर दिए हैं। इनमें नगरीय निकायों को महापौर निधि की शत-प्रतिशत राशि और अध्यक्ष एवं पार्षद निधि का 50 प्रतिशत राशि हस्तांतरित किया गया है। प्रदेश के 13 नगर निगमों के महापौर एवं पार्षद निधि में 26 करोड़ 59 लाख रूपए, 43 नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं पार्षद निधि में 18 करोड़ 36 लाख रूपए और 111 नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं पार्षद निधि में 22 करोड़ 45 लाख रूपए जमा करा दी गई है।
Read More: लॉकडाउन का उल्लंघन, एक दर्जन दुकानदारों के खिलाफ की गई जुर्माने की कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों, स्वच्छता दीदियों, स्वच्छता कमाण्डों तथा स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निरंतर बिजली, पानी त्वरित व्यवस्था सहित साफ-सफाई अभियान में लगे हुए हैं। राज्य के नगर पालिका निगमों में जहां चुंगी क्षतिपूर्ति मद में उपलब्ध राशि से महापौरों, पार्षद निधि में राशि जमा कराए गए।