प्रभारी मंत्री और सांसद की मौजूदगी में मरीज के ​परिजनों ने ब्लैक फंगस को लेकर किया हंगामा, MGM हॉस्पिटल में मचा हड़कंप

प्रभारी मंत्री और सांसद की मौजूदगी में मरीज के ​परिजनों ने ब्लैक फंगस को लेकर किया हंगामा, MGM हॉस्पिटल में मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - May 24, 2021 / 10:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

इंदौर: देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस ने दस्तक दी है, रोजाना देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, इंदौर के MGM हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस इंफेक्शन को लेकर मरीज के परिजनों ने हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि हंगामे के दौरान प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी MGM हॉस्पिटल में ही मौजूद थे। मामले को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट ने निजी दुकानों की जांच कराने को कहा है।

Read More: ‘कोई FIR मुझे दबा नहीं सकती है’, मैं चुप नहीं बैठूंगा : कमलनाथ, इधर प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ता किए गए गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी सोमवार को MGM हॉस्पिटल में बैठक के लिए पहुंचे थे। दोनों मंत्री अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ बैठक कर रहे थे इसी दौरान मरीज के परिजन वहां पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया।

Read More: प्रदेश के इन जिलों में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू में छूट, पूरे दिन खुलेंगी जरूरी चीजों की दुकानें, सरकारी कार्यालय भी खुलेंगे

बता दें कि मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक 1044 मरीज मिले हैं। गुजरात,महाराष्ट्र के बाद तीसरा राज्य जहां 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। प्रदेश के 5 मेडिकल कॉलेज में 610 मरीज ब्लैक फंगस के भर्ती हैं। बाकि ब्लैक फंगस के मरीज अन्य शासकीय अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक प्रदेश में ब्लैक फंगस से 30 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Read More: टूलकिट मामले में पूर्व CM से पुलिस ने की पूछताछ, रमन सिंह ने कहा- कांग्रेस ने बौखलाहट में FIR दर्ज कराई