इंदौर: देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस ने दस्तक दी है, रोजाना देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, इंदौर के MGM हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस इंफेक्शन को लेकर मरीज के परिजनों ने हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि हंगामे के दौरान प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी MGM हॉस्पिटल में ही मौजूद थे। मामले को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट ने निजी दुकानों की जांच कराने को कहा है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी सोमवार को MGM हॉस्पिटल में बैठक के लिए पहुंचे थे। दोनों मंत्री अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ बैठक कर रहे थे इसी दौरान मरीज के परिजन वहां पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया।
बता दें कि मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक 1044 मरीज मिले हैं। गुजरात,महाराष्ट्र के बाद तीसरा राज्य जहां 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। प्रदेश के 5 मेडिकल कॉलेज में 610 मरीज ब्लैक फंगस के भर्ती हैं। बाकि ब्लैक फंगस के मरीज अन्य शासकीय अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक प्रदेश में ब्लैक फंगस से 30 मरीजों की मौत हो चुकी है।