बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी, प्रशासन ने दिए सर्वे के निर्देश

बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी, प्रशासन ने दिए सर्वे के निर्देश

  •  
  • Publish Date - February 10, 2020 / 06:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश से चना , गेहूं, मसूर ,टमाटर की फसल को काफी नुकसान हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार टमाटर उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर एक लाख रुपए का । चना, गेंहू, मसूर में प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपए तक का नुकसान हुआ है ।

ये भी पढ़ें- रामकृष्णानन्द महाराज ने कहा, ‘आदिवासी हिन्दू हैं लेकिन हमें आशंका ह…

सामान्यतः फरवरी को इस तरह की बारिश नहीं होती है लेकिन छत्तीसगढ़ में पिछले चार दिनों तक जोरदार बारिश हुई है। किसान इस बेमौसम बारिश के लिए तैयार नहीं थे इसलिए उन्हें नुकसान झेलना पड़ा ।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, प्रमोशन में आरक्षण मांगना मौलिक अधिकार …

इसी तरह बारिश से सब्जियों को भी नुकसान हुआ है । बारिश से हुए नुकसान के सर्वे के लिए प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दिया गया है । अब किसानों को सरकार से उम्मीद है कि वो किसी तरह मुआवजे के रूप में इस नुकसान की भरपाई करें।