बेखौफ हुए अपराधी, गैस एजेंसी में घुसकर युवक पर फायरिंग,व्यवसायी को कार में मारी गोली

बेखौफ हुए अपराधी, गैस एजेंसी में घुसकर युवक पर फायरिंग,व्यवसायी को कार में मारी गोली

बेखौफ हुए अपराधी, गैस एजेंसी में घुसकर युवक पर फायरिंग,व्यवसायी को कार में मारी गोली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: February 26, 2019 4:41 am IST

रीवा । जिले में इन दिनों अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। पड़ोसी जिले सतना में दो जुड़वा भाइयों के अपहरण और फिर हत्या की घटना के बाद रीवा में भी लोगों में आक्रोश है। रीवा में अपहरण, लूट, मर्डर, फायरिंग जैसी घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सोमवार को बदमाशों ने दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया। दोपहर दिनदहाड़े गैस एजेंसी में घुसकर युवक पर कट्टे से फायरिंग की,गनीमत रही दोनों फायर निशाने पर नहीं लगे और युवक की जान बच गयी। पूरी वारदात का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस गोली चलने की घटना को सिरे से खारिज कर रही है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किया नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन, कहा- नया भारत नई र…

दूसरे मामले में बदमाशों ने यूनिक एडवर्टाइज के डायरेक्टर विभु सूरी पर ताबड़तोड़ चार गोली चलाई है। घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे की है जब विभु सूरी कार से घर जा रहे थे, तभी विश्वविद्यालय थाना इलाके जनता कॉलेज गेट के सामने आरोपियों ने निशाना बनाते हुए फायरिंग की। एक गोली कार को छेदते हुए उनके पेट में जा लगी, जिसके बाद गंभीर अवस्था में इलाज के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। व्यवसायी की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद से ही पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

 ⁠


लेखक के बारे में