अनलॉक के साइड इफेक्ट, पांच गुना तक बढ़े मरीज, अपराधों में भी हो सकती है वृद्धि, डीजीपी ने सतर्कता बरतने जारी किए निर्देश

अनलॉक के साइड इफेक्ट, पांच गुना तक बढ़े मरीज, अपराधों में भी हो सकती है वृद्धि, डीजीपी ने सतर्कता बरतने जारी किए निर्देश

  •  
  • Publish Date - June 9, 2020 / 03:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में अनलॉक में अपराधों के खिलाफ अलर्ट जारी किया गया है। डीजीपी विवेक जौहरी ने सभी जिलों को अपराधियों की मानसिकता से आगाह करते हुए निर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें- 12 वीं बोर्ड परीक्षा आज से आरंभ, स्वास्थ्य जांच के बाद मिलेगा परीक्षा कक्ष में मिलेगा प्रवेश

लॉकडाउन खुलने के बाद जिलों के एसपी और आईजी को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। निगरानीशुदा बदमाशों को सर्विलांस पर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर जोन में करीब 3 हजार अपराधियों को सर्विलांस पर डाला गया है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 24 घंटों में 2 मौत की पुष्टि

प्रदेश में अनलॉक के साइड इफेक्ट देखने में मिलने लगे हैं। बीते 8 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में 8 दिनों में पांच गुना ज्यादा मरीज सामने आए हैं। 8 दिन में कोरोना संक्रमित 403 नए मरीज सामने आए हैं।
अनलॉक दिनों में औसतन 50 प्रतिशत मरीज बढ़े हैं। वहीं नए क्षेत्रो में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है। इस दौरान 418 लोगों की मौत हुई है। वहीं 6 हजार 539 मरीज ठीक हुए हैं।