छत्तीसगढ़ में भी आज हो रहा अनलॉक-1, शॉपिंग मॉल खोलने- संचालन की अनुमति नहीं

छत्तीसगढ़ में भी आज हो रहा अनलॉक-1, शॉपिंग मॉल खोलने- संचालन की अनुमति नहीं

  •  
  • Publish Date - June 8, 2020 / 02:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कंटेनमेंट जोन छोड़कर आज से क्या-क्या खुलने वाला है, इसको लेकर प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके मुताबिक सार्वजनिक पार्क और उद्यान खुलेंगे,जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। शहर के बाहर स्थित क्लब खोले जा सकेंगे, जहां केवल आउटडोर इवेंट हो सकेंगे। धार्मिक और पूजा स्थल भी देशभर के साथ छत्तीसगढ़ में भी खुल रहे हैं, जिसके लिए केंद्र ने पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी है।

ये भी पढ़ें- क्वारंटाइन मुक्त किए जाने के बाद महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दूसरी बार सामने

देखें निर्देश-

केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक होटल भी खोले जा सकेंगे।

रेस्टोरेंट भी खोले जा सकेंगे, लेकिन बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी।

रेस्टोरेंट में सिर्फ टेक- अवे की अनुमति रहेगी, यानी खाने-पीने का सामान आप घर लेकर जा सकते हैं। हालांकि प्रदेश में पहले से ही इसकी अनुमति है।

ये भी पढ़ें- क्वारंटाइन सेंटर से निकलकर दो युवकों ने होटल संचालिका को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ

प्रदेश के स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम भी खुलने जा रहे हैं, लेकिन यहां केवल आउटडोर गेम्स की अनुमति होगी।

छत्तीसगढ़ सरकार ने फिलहाल शॉपिंग मॉल खोलने और संचालन की अनुमति नहीं दी है, इस पर पाबंदी पहले की तरह लागू है।