रायपुर: केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री प्रहलाद जोशी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। केंद्रीय मंत्री जोशी यहां धारा 370 पर चलाए जा रहे जनजागरण अभियान में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री जोशी, रतन मुनि से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा बयान दिया है।
Read More: अंतर्राष्ट्रीय क्रेता विक्रेता सम्मेलन, किसानों की मेहनत को सम्मान देना मकसद- सीएम बघेल
प्रहलाद जोशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि धारा 370 मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। इस फैसले का देश ही नहीं कई दूसरे देश भी मोदी सरकार का समर्थन कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के इस फैसले पर पाकिस्तान की भाषा बोल रही है। उन्होंने कांग्रेस से पूछा है कि पहले कांग्रेस पार्टी ये बताए वे पाकिस्तान समर्थक हैं या भारत
गौरतलब है कि जम्मू—कश्मीर दौरे पर गए राहुल गांधी को एयरपोर्ट से लौटाए जाने के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें राहुल गांधी ने लिखा था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की स्वतंत्रता और नागरिक आजादी पर अंकुश लगाए हुए 20 दिन हो गए हैं। विपक्ष और मीडिया को तब जम्मू-कश्मीर के लोगों पर किए जा रहे कठोर बल प्रयोग और प्रशासनिक क्रूरता का अहसास हुआ, जब उन्होंने शनिवार को श्रीनगर का दौरा करने की कोशिश की।
राहुल गांधी के इस ट्वीट को पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने भारत के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल किया था। पाकिस्तान ने भारत के मुख्यधारा के राजनेताओं जैसे कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने स्वीकार किया था कि जम्मू-कश्मीर में लोग मर रहे हैं। वहां (कश्मीर) बहुत गलत हो रहा है।
Read More: जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक, सरकार दे सकती हैं इन चीजों में राहत.. देखिए
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/oyxhXxrZmys” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>