केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने करोड़ों के रेल पटरी चोरी पर दिया बयान, कंपनियों पर होगी उचित कार्रवाई

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने करोड़ों के रेल पटरी चोरी पर दिया बयान, कंपनियों पर होगी उचित कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - February 21, 2020 / 06:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। करोड़ों के रेल पटरी चोरी मामले को केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने संज्ञान में लिया है।

पढ़ें- इंस्पेक्टर सोनल ग्वाला करेंगे करोड़ों की रेलवे पटरी चोरी मामले की ज…

रेल पटरियों की चोरी में इस्पात कंपनियों की संलिप्तता पर बयान देते हुए कुलस्ते ने कहा है कि IBC24 से ये जानकारी मिली है।

पढ़ें- सुकमा मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, 12 से 15 माओवादियों के घायल होने का भी दावा 

विस्तृत जानकारी ली जाएगी। अगर चोरी करते कोई कंपनी पकड़ी गई है, तो निश्चित उसपर कार्रवाई होगी।

पढ़ें- नाबालिग से गैंगरेप, पहले दो दरिंदों ने लूटी आबरू, फिर परोस दिया दोस..

मामले में सभी तथ्यों पर जांच की जाएगी। रायपुर की दो इस्पतात कंपनी हिंदुस्तान क्वाइन और इस्पात इंडिया की संलिप्तता सामने आई है।