छत्तीसगढ़ में हो सकता है बड़ा नक्सली हमला, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी कर कहा- संभलकर निकलें सर्चिंग पर

छत्तीसगढ़ में हो सकता है बड़ा नक्सली हमला, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी कर कहा- संभलकर निकलें सर्चिंग पर

  •  
  • Publish Date - June 14, 2020 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

रायपुर: कोरोना संकट के दौरान छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों की कायराना करतूत लगातार जारी है। लॉकडाउन में जहां नक्सलियों ने कई नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश की है तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में तैनात जवानों ने उनके मनसूबों को नाकामयाब किया है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़े हमले की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

Read More: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, ट्वीट कर कहा- स्तब्ध हूं

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि टैक्टिकल काउंटर अफेंसिव कैंपेन खत्म होते ही छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला हो सकता है। गृह मंत्रालय ने इलाके में तैनात फोर्स और पुलिस के जवानों को संभलकर सर्चिंग करने का निर्देश दिया है।

Read More: संत सिंगाजी समाधि स्थल और हनुवंतिया टापू, आस्था- प्राकृतिक सौंदर्य का अनूठा मिलन

बता दें कि बस्तर के वनांचल क्षेत्र में लगातार पुलिस और फोर्स के द्वारा सर्चिंग अभियान चलाकर नक्सलियों के नापाक इरादों को नाकाम किया गया है। फोर्स की लगातार कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं।

Read More: पर्दे पर ‘धोनी’ को कर दिया था जीवंत, किसी ने नहीं सोचा था इस तरह कहेंगे दुनिया को अलविदा