पैदल चल रहे बुजुर्ग को अनियंत्रित एम्बुलेंस ने कुचला, मौके पर मौत, गांव में तनाव

पैदल चल रहे बुजुर्ग को अनियंत्रित एम्बुलेंस ने कुचला, मौके पर मौत, गांव में तनाव

  •  
  • Publish Date - November 28, 2019 / 02:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

जांजगीर-चाम्पा: जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र के कनस्दा गांव में तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने सड़क किनारे पैदल जा रहे बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग रामरतन कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में तनाव का महौल बन गया था। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर गांव में भारी संख्या में जवान तैनात किए। वहीं, बुजुर्ग के शव का मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read More: शिक्षकों के लिए बुरी खबर, अब टीचर्स को भी जबरदस्ती रिटायरमेंट देगी सरकार, जानिए वजह

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम कनस्दा निवासी रामरतन कश्यप दवाई लेने दुकान गया था। इसी दौरान शिवरीनारायण की ओर से डभरा की ओर जा रही पश्चिम बंगाल की एम्बुलेंस ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसे से रामरतन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद एम्बुलेंस लेकर ड्राइवर फरार हो गया, जिसे सूचना के बाद हसौद पुलिस ने रुकवाया और थाने में गाड़ी की खड़ी की गई।

Read More: उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, झारखंड में चुनावी दौरे के बाद होंगे मुंबई रवाना