उमा भारती ने फिर दोहराई प्रदेश में शराबबंदी की मांग, कहा- अब समय आ गया है, संस्कृति बचाओ मंच ने किया पहल का समर्थन

उमा भारती ने फिर दोहराई प्रदेश में शराबबंदी की मांग, कहा- अब समय आ गया है, संस्कृति बचाओ मंच ने किया पहल का समर्थन

  •  
  • Publish Date - January 22, 2021 / 08:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी शासित राज्यों में शराबबंदी की मांग की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शराबबंदी के लिए अनुकूल परिस्थितियां होना भी बताया, उमा भारती ने कहा कि कोरोनाकाल में स्पष्ट हो गया कि अन्य कारणों से मौत हुई, लेकिन शराब नहीं पीने से किसी की मौत नहीं हुई है। तब मैंने पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी, ये बात मैंने शिवराज जी से भी कही थी। मैं समय के इंतजार में थी, अब वो समय आ गया है। अब ये बात विमर्श में आना चाहिए। इसके लिए शराब माफियाओं पर दबाव बनाना पड़ेगा। शराब माफिया सबको अपनी जकड़ में लेता है। प्रदेश में शराबबंदी का माहौल बन रहा है।

read more: मंत्रिमंडल ने रातले पनबिजली परियोजना के लिये 5,281.94 करोड़ रूपये क.

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि वे नरोत्तम मिश्रा के वक्तव्य के संबंध में कुछ नहीं कह रही है। उमा भारती ने कहा कि उन्होनें (नरोत्तम मिश्रा ) ने मंत्री होने के नाते ये बातें कहीं होंगी।

Read More News: ‘तांडव’ के निर्देशक के साथ 3 को ट्रांजिट अग्रिम जमानत.. फौरन गिरफ्तारी से मिली राहत

वहीं संस्कृति बचाओ मंच ने किया उमा भारती की पहल का समर्थन किया है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने शराबबंदी की पहल का समर्थन करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी होना चाहिए, सीएम शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध है कि शराबबंदी करें।

इससे पहले कल यानि गुरुवार को  उमा भारती ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा था कि- बीजेपी शासित राज्यों में शराबबंदी की जाए, शराब मृत्यु का दूत है, पर थोड़े से राजस्व के लालच में शराब माफिया शराबबंदी नहीं होने देता है।

Read More News: ‘तांडव’ के निर्देशक के साथ 3 को ट्रांजिट अग्रिम जमानत.. फौरन गिरफ्तारी से मिली राहत

उमा भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश में शराब की दुकानें की संख्या बढ़ाने के बारे में सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है । @chouhanshivraj के इस वक्तव्य का अभिनंदन है।

Read More News: मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अलविदा कहा.. संन्यास का ऐलान