प्राइवेट मोटर मालिक एसोसिएशन का अल्टीमेटम, 20 फीसदी किराया नहीं बढ़ाया तो नहीं चलेंगी यात्री बस

प्राइवेट मोटर मालिक एसोसिएशन का अल्टीमेटम, 20 फीसदी किराया नहीं बढ़ाया तो नहीं चलेंगी यात्री बस

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 05:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश प्राइवेट मोटर मालिक एसोसिएशन ने सरकार से 20 फीसदी यात्री किराए में बढ़ोतरी की मांग की है। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर यात्री बसों का संचालन बंद करने की चेतावनी दी है।

Read More News: 09 अक्टूबर से मुंबई–गोंदिया सुपर फास्ट और 11 अक्टूबर से सीएसएमटी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन की शुरूआत

प्राइवेट मोटर मालिक एसोसिएशन ने मांग पूरी नहीं होने 15 अक्टूबर से पूरी तरह से बसों का संचालन नहीं करने का ऐलान किया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में 30,000 से ज्यादा यात्री बसों का संचालन होता है। वहीं लॉकडाउन के बाद से यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है।

Read More News:  MP उपचुनाव: प्रदेश के चुनाव में बाहरी मुद्दे हावी, क्या स्थानीय स्तर पर मुद्दों की कमी है? देखिए रिपोर्ट

दूसरी ओर लॉकडाउन के कारण सामने आई आर्थिक संकट से निपटने के लिए बस मालिकों ने जल्द टैक्स माफी और किराया बढ़ाने की मांग सरकार से की है। मालिकों का कहना है कि बस संचालक, ड्राइवर और कंडेक्टर का वेतन नहीं दे पा रहे हैं। यात्रियों की कमी के कारण इंश्योरेंस की भी राशि जमा नहीं कर पा रहे हैं।

Read More News: प्रदेश में आज 8 कोरोना मरीजों की मौत, 2873 नए संक्रमितों की पुष्टि, अब 27 हजार 427 सक्रिय मरीज..देखिए जिलेवार मरीजों की संख्या