वन विभाग के गोदाम के बाहर खड़े तेंदूपत्ता से भरे दो ट्रक जलकर खाक, 38 लाख रुपए का नुकसान

वन विभाग के गोदाम के बाहर खड़े तेंदूपत्ता से भरे दो ट्रक जलकर खाक, 38 लाख रुपए का नुकसान

  •  
  • Publish Date - February 12, 2020 / 07:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

धमतरी, छत्तीसगढ़। दुगली में वन विभाग के गोदाम के सामने खड़े तेंदूपत्ता से भरे दो ट्रक जलकर खाक हो गए। ट्रक में 740 बोरा तेंदूपत्ता भरा था जिसकी कीमत 38 लाख रुपए बताई जा रही है।

पढ़ें- नया जिला बनने के बाद कर्मचारियों में ट्रांसफर का खौफ, कर्मचारी संघ ने कसी कमर

राजनांदगांव के देसाई ब्रदर्स ने वन विभाग से तेंदूपत्ता खरीदा था। विभाग को पैसों का भुगतान भी कर दिया गया था।

पढ़ें- रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लोगों से 20 लाख की ठगी, शातिर आ…

वन विभाग के गोदाम के सामने ही दोनों ट्रकों को खड़ा किया गया था तभी अचानक ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते सारे तेंदूपत्ते जलकर खाक हो गए। 

पढ़ें- रेलवे के हाई वोल्टेज लाइन में खराबी, डोंगरगढ़ स्टेशन पर दो घंटे से …

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस केस दर्ज जांच कर रही कि आखिर ये आग लगी कैसी। 

देखें वीडियो