जेल में बंद दो कैदी कोरोना संक्रमित, जेल में किया क्या क्वारंटीन, संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मी भी होम आइसोलेशन में

जेल में बंद दो कैदी कोरोना संक्रमित, जेल में किया क्या क्वारंटीन, संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मी भी होम आइसोलेशन में

  •  
  • Publish Date - April 12, 2020 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

सतना: कोराना का संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है, हालात अब काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। आज भी भारत में 900 से अधिक संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसी बीच मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि सतना सेंट्रल जेल में दो कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें जेलों संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने कैदियों को पेरोल और अग्रिम जमानत पर रिहा किया है, इसके बाद भी संक्रमण रोका नहीं जा सका।

Read More: फांसी में झूलता मिला युवा शिक्षक का शव, आत्महत्या के कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों इंदौर जेल से 4 कैदियों को सतना जेल शिफ्ट किया था, इन्हीं में से दो मरीजों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुइ है। फिलहाल दोनों कैदियों को जेल में ही क्वारंटीन किया गया है। वहीं, दूसरी ओर संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों को भी होम क्वारंटीन किया गया है।

Read More: कोरोना वायरस: देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8856, पिछले 24 घंटे में आए 909 नए केस

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब तक पूरे प्रदेश में 434 मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 43 मरीजों की मौज हो चुकी है।