जगदलपुर में रैपिड टेस्ट में दो लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, RT-PCR जांच के लिए भेजा

जगदलपुर में रैपिड टेस्ट में दो लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, RT-PCR जांच के लिए भेजा

  •  
  • Publish Date - May 18, 2020 / 08:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में एकाएक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। इधर आज जगदलपुर में दो लोगों की रिपोर्ट रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। वहीं अब आरटी-पीसीआर जांच के बाद ही कोरोना की पुष्टि होगी। वहीं जांच के लिए सैंपल को भेजा गया है।

Read More News: देश के इन 30 जिलों में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, लॉकडाउन 4 में भी यहां नहीं मिलेगी को

उल्लेखनीय है कि जगदलपुर में पहले भी मरीजों की रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव मिलने का मामला सामने आया था। वहीं जब आरटी-पीसीआर से सैंपल की जांच की गई तो रिपोर्ट निगेटिव आया।

Read More News: हैदराबाद से सैकड़ों छात्राओं की छत्तीसगढ़ में वापसी, बस्तर के प्रयास विद्यालय में 

बताते चले कि प्रदेश में रविवार का एक के बाद एक अलग-अलग जिलों में कोरोना के 25 केस सामने आए। इनमें बालोद में 9, बलौदाबाजार में 7, जांजगीर-चांपा में 6, राजिम और अंबिकापुर में 1-1 मरीज मिले। ​प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 92 हो गया है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 33 है।

Read More News: बालोद में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, महाराष्ट्र से लौटने के बाद किया गया था क्वारंटाइन