कोरोना पॉजिटिव बीजेपी विधायक के संपर्क में आए दो और MLA ने कराया टेस्ट, परिवार भी पहुंचा जांच कराने

कोरोना पॉजिटिव बीजेपी विधायक के संपर्क में आए दो और MLA ने कराया टेस्ट, परिवार भी पहुंचा जांच कराने

  •  
  • Publish Date - June 25, 2020 / 05:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के सियासी घमासान के बीच भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया था। वहीं उनके संपर्क में आने वाले वाले 5 अन्य विधायकों की जांच की गई थी। वहीं अब बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, देवीलाल धाकड़ भी टेस्ट कराने पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें- सोपोर में सुबह-सुबह 2 और आतंकियों को सेना ने सुलाया मौत की नींद, 5 …

बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, परिवार सहित जांच कराने पहुंचे हैं। विधायक और उनका परिवार कोरोना टेस्ट कराने राजधानी के जेपी अस्पताल पहुंचा है। इससे पहले बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के संपर्क में आने वाले सभी विधायकों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें कि मध्यप्रदेश में ही बीते दिनों एक कांग्रेस विधायक भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

ये भी पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में करीब 17 हजार नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 418 न…

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग करने पहुंचे थे। इससे पहले सकलेचा पिछले कुछ दिनों से उनके फॉर्म हाउस पर रह रहे थे। यह कहा जा रहा है कि विधायक सकलेचा कई लोगों से मिले थे और राज्यसभा चुनाव से पहले हुई भाजपा की मीटिंग में शामिल हुए थे। भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना पॉजिटिव निकलने की सूचना के बाद विधानसभा सचिवालय ने राज्यसभा चुनाव में मतदान के फुटेज निकालने के निर्देश दिए थे।