रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के बीच अब संदिग्ध मरीजों के मौत का भी मामला लगातार सामने आ रहा है। बिलासपुर में बीते दो दिनों में दो की मौत की खबर है। इधर जांजगीर में भी क्वारंटाइन में आज एक और मजदूर ने दम तोड़ दिया।
Read More News: टिड्डियों को लेकर सरकार गंभीर, ब्रिटेन से मंगाए जाएंगे स्प्रेयर्स, हेलीकॉप्टर से किया जाएगा
इससे पहले राजधानी में भी एक मजदूर के मौत का मामला सामने आया था। सभी मामलों में मजदूर दूसरे राज्यों से प्रदेश लौटे थे। वहीं इन मामलों में अभी तक कोरोना की पुष्टि नहीं हुआ है।
Read More News: टिड्डी दलों पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, ड्रोन और हेलिकॉप्टरों से किया
जांजगीर में सामने आए मजूदर के मौत के मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है। कि कोराना का सही टेस्ट नहीं होने से मजदूर की मौत हो गई। मजदूर हसौद क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था। वहीं अचानक आज उसकी मौत हो गई। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि मजदूर जलोदर नामक बीमारी से ग्रसित था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Read More News:मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का बड़ा बयान, कहा- कोरोना संकट के चलते नेशनल गेम्स 2020 की
इधर बिलासपुर सिम्स में एक मजूदर अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मरवाही क्वारंटाइन सेंटर से तबियत बिगड़ने पर उसे सिम्स लाया गया था। महीने भर से उसे सर्दी खांसी था, वहीं रैपिड किट में रिपोर्ट निगेटिव आया था। वहीं अब मौत के बाद मृतक मजदूर का एहतियात के लिए दोबारा जांच के लिए सैंपल भेजा गया है।
Read More News: 30 मई तक रहेगा लॉकडाउन, सिर्फ इन दुकानों को खोलने की अनुमति, कलेक्टर ने जारी किया आदेश