छत्तीसगढ़ में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत, रायपुर में आज कुल 96 नए संक्रमितों की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत, रायपुर में आज कुल 96 नए संक्रमितों की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - July 12, 2020 / 03:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी रायपुर में बीते ​कुछ दिनों से सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिलने का दौर लगातार जारी है। आंकड़ों को देखे हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि रायपुर कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका है। वहीं, आज भी राजधानी रायपुर से 96 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

Read More: सोमवार को शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, विभागों के बटवारे के बाद कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

बता दें कि कुछ देर पहले ही प्रदेश के जांजगीर जिले में फिर एक साथ 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, ये सभी हसौद में मिले हैं, मरीजों में 5 बच्चे, 1 महिला, 11 पुरुष शामिल हैं। 10 जुलाई को रायगढ़ के अस्पताल में एक मरीज तोमेश बंजारे की मौत हुई थी, ये मरीज उसके संपर्क में आए थे।

Read More:  ‘पेन IIT ग्लोबल ई-कॉन्क्लेव’ में शामिल हुए सीएम बघेल, कहा- इन क्षेत्रों में काम करने वाले NGO को मिलेगा हर संभव सहयोग