उफनती नदी को पार करते कार सहित बहे दो शिक्षिका और ड्राइवर, लौट रहे थे झंडा वंदन कर

उफनती नदी को पार करते कार सहित बहे दो शिक्षिका और ड्राइवर, लौट रहे थे झंडा वंदन कर

  •  
  • Publish Date - August 15, 2019 / 12:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

उज्जैन: मध्यप्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। वहीं, उज्जैन में उफनती नदी को पार करते हुए तीन लोगों के बह जाने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि स्कूल से स्वतंत्रता दिवस मनाकर लौट रहीं दो शिक्षिका और कार का ड्राइवर नदी पार करते वक्त बह गए। इसके बाद से तीनों लापता हैं और उनका फोन भी बंद आ रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम, पुलिस और गोताखोरों की टीम तीनों की तलाश कर रही है।

Read More: ड्रैगन की ना’पाक’ चाल, कश्मीर मुद्दे पर यूएन से की गुप्त बैठक बुलाने की मांग

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका शेलजा और रीता सरकार स्वतंत्रता दिवस मनाने स्कूल गए हुए थे। दोनों शिक्षिका उफनती नदी का पार स्कूल पहुंचे थे। वहीं, झंडा वंदन कर लौटते वक्त पिलिया खाल सेमलिया रोड के पास पुल पर पानी ज्यादा होने के चलते पार करने के दौरन शिक्षिका शेलजा, रीता सरकार और ड्राइवर राधेश्याम बह गए। उन्होंने लगभग 10 बजे अपनी एक सहेली को फोनकर बताया था कि कार में पानी भर गया है। इसके बाद से तीनों का फोन बंद आ रहा है।

Read More: रक्षाबंधन पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांधी राखी, बदले में मिली ये सौगात

सीएम कमलनाथ ने अधिकारियों को किया अलर्ट
वहीं, बिगड़ते हालात को देखते हुए सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों को प्रभावित इलाकों की मॉनिटिरिंग करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को भी सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

Read More: प्रदेश में आरक्षण बढ़ाने और नए जिले की घोषणा पर पूर्व सीएम ने कही ये बात

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/znhbgL4Vzv0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>