बालाघाट: कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत दो जोड़ों का विवाह कराया गया। विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने नव विवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया।
लालबर्रा तहसील के ग्राम बोट्टेहजारी के निवासी 22 वर्षीय अमन खोब्रागढ़े एवं नगरपालिका बालाघाट के वार्ड नं. 10 रजा नगर निवासी 23 वर्षीय मेघा चौहान ने विशेष विवाह अधिकारी के समक्ष विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। इसी प्रकार वारासिवनी तहसील के ग्राम चिल्लौद निवासी 21 वर्षीय निलेश पटले एवं बालाघाट तहसील के अंतर्गत ग्राम कटंगी निवासी 21 वर्षीय सोनम मेश्राम ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन दिया था। इस सरकारी विवाह में वर-वधु ने एक दूजे को वरमाला पहनाकर मुंह मीठा कराया और जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने का संकल्प लिया।
इस सरकारी विवाह ने समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने और जात-पात के बंधन को तोड़ने का संदेश भी दिया है। दोनो जोड़े इस विवाह से प्रसन्न थे।
Read More: सांसद प्रज्ञा ठाकुर की बिगड़ी तबीयत, स्टेट प्लेन के जरिए ले जाया जा रहा मुंबई