ग्वालियर। कोरेना की जांच के लिए अब दो सेंटर बनाए गए हैं। इन दो सेंटरों में एक दिन ही 180 टेस्ट किए जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें-नवरात्र का नवां दिन, माता सिद्धिदात्री हर इच्छित मनोकामना करती हैं …
डीआरडीई और जीआरएमसी की लैब में जांचें संपन्न होगी । बता दें कि कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल अभी तक पुणे और भोपाल भेजे जा रहे थे ।
ये भी पढ़ें- Ram Navami 2020: मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के इन गुणों का आप भी क…
वहीं ग्वालयिर में लॉकडाउन को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। टोटल शटडाउन में खोली गई 7 दुकानों पर प्रशसान ने मामला दर्ज किया है। 7 दुकानदारों पर एफआईआर की गई है। वहीं 5 गाड़ियां भी प्रशासन ने जब्त की हैं। बता दें कि इस समय प्रशासन ने 4 दिन का टोटल लॉकडाउन किया है।