इंदौर: उदयपुर से इंदौर की ओर आ रही बस भीषण हादसे का शिकार हो गई, जिससे बस में सवार 3 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका उपचार जारी है। घायलों से मुलाकात करने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एम्मा अधीक्षक को यह दिशा निर्देश दिया कि किसी भी घायल व्यक्ति गए उपचार में कोई भी कमी नहीं आना चाहिए। किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाना चाहिए।
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक मंगलवार को देवास जिले के उदयपुरा में हाट बाजार लगता है, जहां आस-पास के ग्रामीण दैनिक उपयोग की सामग्री खरीदने जाते हैं। मंगलवार शाम ग्रामीण बस में सवार होकर लौट रहे थे कि बस इंदौर-बड़वाह मार्ग अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस चालक नशे में वाहन चला रहा था।