मुंगेली: अंतागढ़ टेपकांड मामले को लेकर पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ट्रूथ लैब नाम की कम्पनी ने अंतागढ़ टेपकांड की रिकॉर्डिंग को सही पाया है। इस मामले में रिकॉर्डिंग को फर्जी बताकर जोगी परिवार ने एफआईआर की थी। अब इसकी रिपोर्ट सामने आई है औ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो इसे दंतेवाड़ा उपचुनाव से नहीं जोड़ना सही नहीं है।
Read More: घंटानाद आंदोलन के जरिए बीजेपी का आक्रोश, प्रदेश सरकार पर लगाया ये आरोप
बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव से ऐन पहले अंतागढ़ टेपकांड के मामले में खुलासा को लेकर भाजपा ने कहा था कि उप चुनाव से पहले खुलासा कर चुनाव का प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, पार्टी ने मामले में भाजपा के खिलाफ बयान देने वाले अंतागढ़ टेपकांड के मुख्य अभियुक्त मंतूराम पवार को पार्टी से निकाल दिया गया है।