पत्थरबाजों से निपटने ट्रिब्यूनल का होगा गठन, वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाओं पर CM ने जताई नाराजगी, पुलिस अधिकारियों को दी चेतावनी

पत्थरबाजों से निपटने ट्रिब्यूनल का होगा गठन, वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाओं पर CM ने जताई नाराजगी, पुलिस अधिकारियों को दी चेतावनी

  •  
  • Publish Date - January 8, 2021 / 06:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

भोपाल। पत्थरबाजों से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ट्रिब्यूनल बनाएगी। नए कानून पर सुनवाई के लिए सरकार ट्रिब्यूनल का गठन करेगी । जानकारी के मुताबिक सरकार जल्द ही नए कानून के ड्राफ्ट को अंतिम रुप देगी।

ये भी पढ़ें- 9 और 10 जनवरी को बस्तर के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भूमिपूजन, लोकार्पण

वहीं राजधानी भोपाल में लगातार हो रही वाहनों में तोड़फोड़ को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई है। इस मामले में राजधानी पुलिस को CM ने जमकर फटकार लगाई है।

ये भी पढ़ें- ट्रंप के उपद्रवी समर्थकों के खिलाफ आरोप तय करने की तैयारी, राजद्रोह का

अराजक तत्वों की हरकतों और वाहनों में तोड़फोड़ की लगातार बढ़ती घटनाओं पर CM ने नाराजगी जताते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों को CM ने दो टूक कहा है कि इस तरह की शिकायतें दोबारा नहीं आना चाहिए।