भोपाल। आदिवासी झाम सिंह के एनकाउंटर को लेकर DGP ने विशेष दल का गठन किया है। जांच के लिए 4 सदस्यीय दल का गठन किया गया है।
ये भी पढ़ें- सरकार ने चीन के सामने उठाया चीनी कंपनी द्वारा भारतीय नेताओं की जासू…
CID के DSP नितेश भार्गव को इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर बनाया गया है। जांच के लिए दल बालाघाट रवाना हो गया है।
ये भी पढ़ें- मोदी शासनकाल में देश के अल्पसंख्यकों के हित की कहीं अनदेखी नहीं हो …
बता दें कि बालाघाट में आदिवासी झाम सिंह को नक्सली समझकर एनकाउंटर कर दिया था। इस मामले में DGP ने संज्ञान लेते हुए जांच के लिए 4 सदस्यीय दल का गठन किया है।