रायपुर: लॉक डाउन के दौरान निजामुद्दीन के मरकज में शामिल देशभर के अलग-अलग हिस्सों में छिप कर रह रहे लोगों को लेकर पूरे देश में हड़कंप मच गया है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के कोरबा में भी मरकज से लौटे 20 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि 15 लोगों को आज राताखार की मस्जिद से बरामद कर लिया गया है। दिल्ली से लौटने के बाद ये सभी लोग 15 मार्च से मस्जिद में रूके हुए थे। बता दें कि मरकज में शामिल 20 लोग कोरबा आए थे, जिनमें से 5 लोगों को कल चिन्हित कर लिया गया था। फिलहाल सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है।
वहीं, दूसरी ओर लोरमी जिले में भी मरकज जमात में शामिल होने वाले 1 शख्स की पहचान हुई है। बताया जा रहा है कि यहां भी संदिग्ध मरीजों को लोरमी में क्वारंटाइन किया गया है।
गौरतलब है कि मरकज में छत्तीसगढ़ के 101 लोग शामिल हुए थे। इन सभी की पहचान कर राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा दल से इनका परीक्षण कराया गया हैं। परीक्षण के आधार पर पूरी सतर्कता बरतते हुए इन्हें क्वारंटाइन और आइसोलेशन में रखा गया हैं।
Read More: चीन के मशहूर बिजनेसमैन जैक मा फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद का हाथ, भारत भेजी मास्क-वेंटिलेटर्स