लगातार बारिश से नक्सल प्रभावित इलाकों में आवागमन ठप्प, साप्ताहिक बाजार में नहीं पहुंच पाए व्यापारी

लगातार बारिश से नक्सल प्रभावित इलाकों में आवागमन ठप्प, साप्ताहिक बाजार में नहीं पहुंच पाए व्यापारी

  •  
  • Publish Date - October 17, 2020 / 04:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

सुकमा। लगातार बारिश से नक्सल प्रभावित इलाकों में आवागमन ठप्प हो गया है। मुकरम गांव के पास नाला उफान पर है। इलाके में पानी भरने से व्यापारी चिंतलनार बाजार नहीं पहुंचे पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- नवंबर माह के पहले हफ्ते में भारत आ सकती है ‘राफेल विमानों’ की दूसरी…

दरअसल आज चिंतलनार का साप्ताहिक बाज़ार है। व्यापारी सामान लेकर निकले थे, लेकिन नाला पर बने पुल पर पानी भरे होने की वजह से व्यापारी बाजार नहीं पहुंच पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट के दूसरे मंत्री की कोरोना से मौत, सीएम ने जताया शोक

वहीं स्थानीय लोग अपनी जान की परवाह ना करते हुए नाले को पार कर रहे हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों से सुकमा में लगातार हो रही बारिश की वजह नदी-नाले उफान पर हैं।