रायपुर: कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ पुलिस एक्शन मोड पर काम कर रही है। जहां एक ओर सीएम भूपेश बघेल से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई का सिलसिला जारी है वहीं दूसरी ओर पुलिस ने आज राजधानी रायपुर में प्रोफेशनल बाइकर्स गैंग के करीब 113 बाइक और कारों पर कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार नया रायपुर इलाके में प्रोफेशनल बाइकर्स का गैंग स्टंट कर रहा था। इसी दौरान वहां पुलिस आ धमकी और 113 बाइक और कारों पर कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने भिलाई, रायपुर सहित कई कई इलाके के बाइकर्स को स्टंट करते रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर बाइकर्स को पकड़ा और उनपर कार्रवाई की।