पैसे के लिए व्यापारी ने किसानों पर जमाया धौंस, कहा- IG हैं मेरे मौसा…

पैसे के लिए व्यापारी ने किसानों पर जमाया धौंस, कहा- IG हैं मेरे मौसा...

  •  
  • Publish Date - December 3, 2019 / 01:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जहां एक ओर किसानों को राहत देने और लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। वहीं, केंद्र सरकार के विरोध के बावजूद भूपेश बघेल ने किसानों के धान का 2500 रुपए प्रति की दर से भुगतान करने का वादा किया है। लेकिन प्रदेश के व्यापारी लगातार किसनों का शोषण करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही मामला जशपुर जिले से सामने आया है। जहां एक व्यापारी ने किसानों को अपने फसल के पैसे मांगने के नाम पर धौंस जमाया है। फिलहाल परेशान किसानों ने व्यापारी के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत की है।

Read More: आज कोरबा प्रवास पर सीएम भूपेश बघेल, सीतामणी के कार्यक्रम में होंगे शामिल, दे सकते हैं बड़ी सौगात

मिली जानकारी के अनुसार मामला जशपुर जिले के पंडरापाट गांव का है। इलाके के व्यापारी सुभाष अग्रवाल ने अपने फसल के पैसे को लेकर पंडरापाट के किसानों पर धौंस जमाने का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि किसानों ने सुभाष अग्रवाल का खेत लीज पर लेकर फसल उगाए थे, लेकिन फसल बिकने से पहले ही सुभाष अग्रवाल किसानों को पैैसे के लिए परेशान करने लगे हैं। हद तो तब हो गई जब सुभाष अग्रवाल ने किसानों को धमकाते हुए कहा कि मेरे मौसा आईजी हैं जहां शिकायत करनी है कर लो। मामले में किसानों ने थाने में शिकायत कर आरोपी किे खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Read More: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी अस्पताल में भर्ती, अचानक बेहोश होने के बाद लाया गया हॉस्पिटल