जशपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और संक्रमितों की मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। रोजाना प्रदेशभर से हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इसी कड़ी में जशपुर जिला प्रशासन ने भी 22 से 29 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है।
Read More: कोरोना महामारी के चलते किसी भी छात्र की पढ़ाई में न हो व्यवधान: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए जशपुर जिला प्रशासन ने 22 से 29 सितंबर टोटल लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। जारी आदेश के अनुसार लॉकडाउन के दौरान दूध, मेडिसिन और पेट्रोल पंप को ही निर्धारित समय की छूट दी गई है। वहीं, बाकि सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 81617 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 44392 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 645 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 36580 मरीजों का उपचार जारी है।
Read More: 15 बंधुआ मजदूरों को पुलिस ने छुड़ाया, 1 महिला समेत 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे