आज सीएम भूपेश बघेल बीजापुर जिले की जनता को देंगे 96 करोड़ रुपए की सौगात, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए करेंगे भूमिपूजन

आज सीएम भूपेश बघेल बीजापुर जिले की जनता को देंगे 96 करोड़ रुपए की सौगात, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए करेंगे भूमिपूजन

  •  
  • Publish Date - August 6, 2020 / 05:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बीजापुर जिले की जनता को 96 करोड़ रूपए की लागत के 171 विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री बघेल जिला बीजापुर के भैरमगढ़ में 29 करोड़ 15 लाख 75 हजार रूपए के 39 कार्यों का लोकार्पण तथा 66 करोड़ 85 लाख रूपए लागत के 132 निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

Read More: कल से खुलेंगे जिम और व्यायाम शाला, गुपचुप, चाट समोसे सहित ठेले व्यापारियों को भी सुबह 10 से रात 9 बजे तक की मिली छूट

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा प्रभारी मंत्री बीजापुर जयसिंह अग्रवाल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा सहित सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मण्डावी, जिला पंचायत बीजापुर के अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, अध्यक्ष जनपद पंचायत भैरमगढ़ दशरथ कुंजाम एवं अध्यक्ष नगर पंचायत भैरमगढ़ दशरथ परबुलिया की गरिमामयी उपस्थिति होगी।

Read More: 10वीं-12वीं बोर्ड में फेल हुए विद्यार्थियों को भी किया जाएगा पास! ग्रेस के तौर पर दिया जाएगा एक्सट्रा नंबर