छत्तीसगढ़ बजट 2021: तीन मंत्रियों के विभागों का बजट प्रस्ताव पारित, विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा, कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

छत्तीसगढ़ बजट 2021: तीन मंत्रियों के विभागों का बजट प्रस्ताव पारित, विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा, कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

  •  
  • Publish Date - March 5, 2021 / 10:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर । सदन में भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया है। बीजेपी विधायकों ने कार्यसूची अनुसार सदन चलाने की मांग की, समयानुसार अशासकीय संकल्प लाने की मांग विधायकों ने रखी। इस पर सत्ता पक्ष-विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई।

ये भी पढ़ें- सड़कों पर कूड़ा फेंकने को लेकर एमसीडी के सफाई कर्मियों और संघों को …

वहीं हंगामे के बीच मंत्री रविंद्र चौबे के विभागों का बजट प्रस्ताव पारित हुआ है। मंत्री मोहम्मद अकबर के विभागों की बजट प्रस्ताव पर भी चर्चा की शुरू हुई है। चर्चा में भाजपा विधायक शामिल नहीं हुए हैं। अमरजीत भगत के विभागों का बजट प्रस्ताव पारित किया गया है। सदन की कार्यवाही में आज तीन मंत्रियों के विभागों का बजट प्रस्ताव पारित किया गया है। विपक्ष की गैरमौजूदगी में बजट प्रस्ताव पारित हुआ है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली में फरवरी के बाद से कोविड-19 के सबसे अधिक 261 नए मामले सामने…

भारी शोरगुल के बीच सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

देखें विधानसभा कार्यवाही-
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/9SvW-6ilo8c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>