छत्तीसगढ़ में आज मिले बस इतने कोरोना मरीज, बस्तर के इन जिलों में मिले सर्वाधिक मरीज

छत्तीसगढ़ में आज मिले बस इतने कोरोना मरीज, बस्तर के इन जिलों में मिले सर्वाधिक मरीज

  •  
  • Publish Date - June 20, 2021 / 04:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 352 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 681 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 10 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13387 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: Wife bathing video clip : पति के मोबाइल की गैलरी देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, बाथरूम में नहाते वक्त पत्नी की बनाता था वीडियो, मिले दर्जनों क्लिप

आज 352 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 90 हजार 675 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 68 हजार 96 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 9,192 हो गई है।

Read More: Sub-inspector Recuitment News : 800 सब-इंस्पेक्टर की भर्ती, यहां के लिए 25000 भर्तियों की प्रकिया शुरू.. देखें डिटेल

जिलेवार मरीजों की संख्या

रायपुर- 17
दुर्ग- 15
राजनांदगांव- 03
बालोद- 07
बेमेतरा- 06
कवर्धा- 01
धमतरी- 17
बलौदाबाजार- 22
महासमुंद- 05
गरियाबंद- 03
बिलासपुर- 06
रायगढ़- 16
कोरबा- 25
जांजगीर- 17
मुंगेली- 01
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 04
सरगुजा- 17
कोरिया- 13
सूरजपुर- 11
बलरामपुर- 11
जशपुर- 18
बस्तर- 23
कोंडागांव- 07
दंतेवाड़ा- 20
सुकमा- 25
कांकेर- 06
नारायणपुर- 07
बीजापुर- 27
अन्य राज्य- 02