बड़ी राहत: कटघोरा के चार कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, अब छत्तीसगढ़ में कुल 16 एक्टिव केस

बड़ी राहत: कटघोरा के चार कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, अब छत्तीसगढ़ में कुल 16 एक्टिव केस

  •  
  • Publish Date - April 15, 2020 / 02:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़र खबर सामने आई है। खबर है कि प्रदेश के 4 और कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल से जल्द ही छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है। इस बात की पुष्टि एम्स प्रबंधन ने की है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, कोरोना संक्रमित नए मरीज नहीं आए सामने.. देखिए

बताया जा रहा है कि मरीजों को दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मरीजों को डिस्चार्ज करने का फैसला लिया गया है। सभी मरीज कोरबा जिले के कटघोरा के रहने वाले हैं।

Read More: मुरादाबाद में कोरोना जांच करने गई टीम पर पथराव, 1 डॉक्टर और फार्मासिस्ट सहित 3 घायल

ज्ञात हो कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 5122 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 4878 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 33 की पॉजिटिव आई है। शेष 211 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 17 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 16 मरीजों का उपचार जारी है। वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक स्थानों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।

Read More: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तीन हिस्सों में बांटे गए देशभर के जिले, 170 जिले हॉट स्पॉट, 207 नॉन-हॉटस्पॉट जिले घोषित