भोपाल। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में वयोवृद्ध नर बाघ मुन्ना की बीमारी के चलते मौत हो गई है ! मुन्ना बाघ की उम्र तकरीबन 19 साल थी ! बाघ मुन्ना सामान्य वन मण्डल पश्चिम मण्डला से रेस्क्यू कर 24 अक्टूबर, 2019 को वन विहार लाया गया था।
ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन में चोरी करने वाले दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 6 लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवरा…
कान्हा नेशनल पार्क में करीब 13 साल की बादशाहत रखने वाला मुन्ना सबसे उम्रदराज टाइगर में एक था जिसके माथे पर केट लिखा हुआ था, कान्हा नेशनल पार्क में मुन्ना देशी और विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद था ! माथे पर केट लिखा होने के चलते दुनियाभर में मुन्ना की पहचान थी।
ये भी पढ़ें: अवैध कॉलोनियों पर सख्ती, 106 कॉलोनाइजर्स के खिलाफ FIR, 593 अवैध कॉल…