पेंड्रा में तीनों प्रमुख दलों के बीच टाई, निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी दिखाया दम | Tie between the three major parties in Pendra Independent candidates also showed strength

पेंड्रा में तीनों प्रमुख दलों के बीच टाई, निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी दिखाया दम

पेंड्रा में तीनों प्रमुख दलों के बीच टाई, निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी दिखाया दम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: December 24, 2019 11:01 am IST

पेंड्रा। गौरेला नगर पंचायत में भाजपा काबिज हो गई है। 

नगर पंचायत गौरेला की स्थिति इस प्रकार है-
कांग्रेस – 3 वार्डों में जीती
भाजपा – 8 वार्डों में जीती
जोगी कांग्रेस – 3 वार्डों में जीती
निर्दलीय – 1 वार्डों में जीती

पेंड्रा में तीनों प्रमुख दलों के बीच टाई हो गया है।

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव परिणाम: धमतरी में कांग्रेस बड़ी जीत की ओर, बीजेपी कार्यकर्ताओं में छाई निराशा

पेंड्रा में बीजेपी ने 4 वार्डों में जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार ने भी 4 वार्डों में ही जीत दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- नगर निगम चिरमिरी में कांग्रेस का कब्जा, 40 में से 24 पर जीत, कांग्रेस विधायक की

जेसीसीजे ने भी अप्रत्याशित रुप से 4 वार्डों में ही जीत दर्ज की है। 3 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।