रायपुरः बैकुंठपुर टीआई विमलेश दुबे के खिलाफ पत्नी की शिकायत के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल डीजीपी डीएम अवस्थी के कार्यक्रम समाधान में विमलेश दुबे की पत्नी ने शिकायत की थी कि उसके रहते हुए उनके पति ने दूसरी शादी कर ली है। मामले में संज्ञान लेते हुए डीजीपी अवस्थी ने टीआई विमलेश दुबे को सस्पेंड कर दिया है।
Read More: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 450 करोड़ रुपए का काला धन जब्त
मिली जानकारी के अनुसार समाधान सेल में विमलेश दुबे की पत्नी ने शिकायत करते हुए कहा था कि उनके पति ने पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी कर ली है, जिसके पर्याप्त सबूत हैं। इसके साथ ही एक अन्य महिला ने भी शिकायत की थी कि विमलेश दुबे ने उसे शादी का झांसा दिया है और उसके साथ शादी नहीं की है।
Read More: JIO ने कस्टमर्स को दिया झटका, कंपनी ने चुपके से बंद किया ये पॉपुलर रिचार्ज प्लान
बता दें कि नए साल में 1 जनवरी से डीजीपी ने समाधान सेल के माध्यम से लोगों की शिकायत लेना शुरू किया है। छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट के माध्यम से समाधान लिंक पर क्लिक करके लोग ऐसी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं, जिन पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। डीजीपी स्वयं समाधान सेल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।