त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: गुण्डरदेही और गुरूर ब्लाक के 195 ग्राम पंचायत में कल होगी वोटिंग | Three tier panchayat elections, Tomorrow voting in Gundaradehi and Gurur

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: गुण्डरदेही और गुरूर ब्लाक के 195 ग्राम पंचायत में कल होगी वोटिंग

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: गुण्डरदेही और गुरूर ब्लाक के 195 ग्राम पंचायत में कल होगी वोटिंग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: January 30, 2020 10:41 am IST

बालोद। जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत शुक्रवार को होने वाले दूसरे चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Read More News: विवाह मंडप से फिर लाखों के जेवर से भरा सूटकेस पार, 9 दिन पहले आईएएस..

जिले के गुण्डरदेही और गुरूर ब्लाक के कुल 195 ग्राम पंचायत के अन्तर्गत 502 मतदान केन्द्रों में दूसरे चरण का मतदान होगा। गुरुवार को मतदान कार्य में लगे कर्मचारी अधिकारियों को गुण्डरदेही और गुरूर ब्लाक मुख्यालय मे मतदान सामग्री प्रदान कर मतदान केन्द्र की ओर रवाना किया गया। इन दोनों ब्लाक में कुल मतदाता 263195 है।

Read More News: जामिया से राजघाट तक पैदल मार्च के दौरान युवक ने की फायरिंग, कहा- आओ.

बता दें कि दूसरे चरण में जिले के गुण्डरदेही और गुरूर ब्लाक में मतदान होगा। जहां गुण्डरदेही में 277 और गुरूर ब्लाक में 225 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। गुण्डरदेही के अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य के 24 पद के लिए 101 प्रत्याशी, सरपंच के 117 पद के लिए 515 प्रत्याशी और पंच के 1684 पद के लिए 2357 प्रत्याशी है।

Read More News: नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की ग्रामीण की हत्या, घर से उठाकर जंग…

गुरूर के अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य के 21 पद के लिए 62 प्रत्याशी और सरपंच के 78 पद के लिए 294 प्रत्याशी और पंच पद के 1199 पद के लिए 1769 प्रत्याशी है। मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक होगा। वहीं शाम में ही मतगणना होगी। चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो सके इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम भी किया गया है।

Read More News: शादी समारोह के दौरान भवन में चोरी, लाखों रुपए नगदी सहित सोने के जेव..

 
Flowers