त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बीजेपी ने क्रॉस वोटिंग के जरिए बनाए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ! निर्दलीय प्रत्याशी की व्हाट्सएप चैटिंग से हुआ खुलासा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बीजेपी ने क्रॉस वोटिंग के जरिए बनाए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ! निर्दलीय प्रत्याशी की व्हाट्सएप चैटिंग से हुआ खुलासा

  •  
  • Publish Date - February 17, 2020 / 02:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

राजनांदगांव । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा और कांग्रेस ने जोर आजमाइश लगाई थी। जिसके चलते राजनांदगांव जिला पंचायत में क्रास वोटिंग की मदद से भाजपा ने अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खरीद फरोख्त के आरोप के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया।  जिसका खुलासा सोशल मीडिया में भी देखने को मिला।

ये भी पढ़ें- मोदी की दो टूक, सीएए और 370 के फैसले पर कायम हैं.. आगे भी रहेंगे

निर्दलीय प्रत्याशी विप्लव साहू द्वारा चेटिंग में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद और रूपए के लेनदेन पर चर्चा हुई।  उनकी यह बात कांग्रेस ने नहीं मानी।  विप्लव साहू ने चेटिंग में यह भी कहा कि भाजपा के साथ जाकर में ठगा महसूस कर रहा हूं।

ये  भी पढ़ें- जामिया यूनिवर्सिटी में लाटीचार्ज मामले में सामने आया नया वीडियो, ला…

कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष शाहीद भाई का कहना था कि उपाध्यक्ष पद के लिए हम राजी थे, लेकिन हमारी पार्टी खरीद फरोख्त नहीं करती है, विप्लव साहू ने भाजपा के साथ मिलकर क्रास वोटिंग की है। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया जिसमें वाट्सअप चेटिंग की कापी सौंपी गई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी ।