खुड़मुड़ा हत्याकांड मामले में मिली तीन लोगों की नार्को टेस्ट की सहमति, दुर्ग पुलिस ने तैयार की संदेहियों की सूची

खुड़मुड़ा हत्याकांड मामले में मिली तीन लोगों की नार्को टेस्ट की सहमति, दुर्ग पुलिस ने तैयार की संदेहियों की सूची

  •  
  • Publish Date - February 5, 2021 / 05:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

रायपुरः खुड़मुड़ा हत्याकांड मामले में नार्को टेस्ट के लिए तीन संदेहियों ने सहमति दे दी है। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन, महिला और जमीन दलाल ने सहमति दी है। संदेहियों से नार्को टेस्ट की सहमति मिलने के बाद दुर्ग पुलिस ने नार्को टेस्ट के लिए 11 संदेहियों की सूची तैयार की है।

Read More: दो दिवसीय दिल्ली दौरे से वापस लौटे सीएम भूपेश बघेल, कहा- छत्तीसगढ़ को नहीं मिली 40 लाख मीट्रिक टन चावल उठाव की अनुमति

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर से लगे खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या 20-21 दिसंबर की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी। सभी मृतक एक ही परिवार के लोग थे। मामले में पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों का स्कैच जारी किया था, लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है।

Read More: ‘कश्मीर की आजादी तक हर जगह अपनी आवाज उठाऊंगा’, सामने आया पाक पीएम इमरान खान का बड़ा बयान