छत्तीसगढ़ में कोयला, लोहा के बाद जुड़ेंगे तीन नए रत्न, खदानों की नीलामी प्रक्रिया जल्द शुरू होंगी

छत्तीसगढ़ में कोयला, लोहा के बाद जुड़ेंगे तीन नए रत्न, खदानों की नीलामी प्रक्रिया जल्द शुरू होंगी

  •  
  • Publish Date - February 18, 2020 / 05:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की कोर मिनरल माइंस में अब कुछ नए रत्न जुड़ने वाले हैं। अब तक राज्य के खनिजों की बात होने पर कोयला और लोहे पर ही हमारा ध्यान जाता है। खनिज विभाग जल्द ही तीन नई खदानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर सकता है ।

पढ़ें- वेलेंटाइन-डे के दिन प्रेमी जोड़ों को दौड़ाने के मामले में FIR दर्ज, एसपी ने 4 पुलिसकर्मी को किया नि…

इसमें लाइम स्टोन, ग्रेनाइट और बहुप्रतिक्षित सोना-हीरा की खदानें भी शामिल हैं । दरअसल साल 2019-20 के लिए खनिज विभाग ने खनिज संसाधन से राजस्व वसूली का लगभग 6000 करोड़ रुपए का टारगेट रखा है, लेकिन अब तक की स्थिति में सिर्फ 5000 करोड़ रुपए का राजस्व ही प्राप्त किया जा सका है ।

पढ़ें- बड़ा ट्रेन हादसा टला, ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

खनिज साधन विभाग के संयुक्त सचिव महादेव कावरे के मुताबिक विभाग की ओर राजस्व के टारगेट को पूरा करने का प्रयास जारी है ।

पढ़ें- गन प्वॉइंट पर महिला डॉक्टर से रेप, मकान में बंधक बनाकर दिया वारदात …

लाइम स्टोन, ग्रेनाइट और सोना-हीरा की खदान के उत्खनन के लिए नीलामी की टेंडर की प्रक्रिया जारी है, जिसमें लाइम स्टोन और ग्रेनाइट का जल्द ही टेंडर फ्लोट कर दिया जाएगा। सोना-हीरा की नीलामी प्रक्रिया में ज़रूर थोड़ा समय लग सकता है ।