जगदलपुर में तीनों मजदूरों की RT-PCR टेस्ट में रिपोर्ट आई निगेटिव, पहले रैपिड टेस्ट में मिले थे पॉजिटिव

जगदलपुर में तीनों मजदूरों की RT-PCR टेस्ट में रिपोर्ट आई निगेटिव, पहले रैपिड टेस्ट में मिले थे पॉजिटिव

  •  
  • Publish Date - May 2, 2020 / 11:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

बस्तर। छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के बाद अब जगदलपुर में मजदूरों की रिपोर्ट रैपिड टेस्ट किट में पॉजिटिव आने के बाद RT-PCR की रिपोर्ट में निगेटिव आया है।

Read More News: सीएम करेंगे मैराथन बैठक, 8.85 लाख मजदूरों के खाते में हस्तांरित करेंगे रकम

बता दें कि पहले रैपिड टेस्ट किट में पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद सैंपल की जांच जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में RT-PCR से दोबारा की गई। जिसके बाद रिपोर्ट निगेटिव आया। चार दिन पहले सूरजपुर में भी ऐसा ही हुआ था।

Read More News: किम जोंग ने तोड़ा सस्पेंस, 3 हफ्तों बाद दुनिया के सामने आए

यहां रैपिड टेस्ट किट में 10 मजदूरों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। वहीं जब RTPCR से दोबारा जांच की तो 10 में से 7 की रिपोर्ट निगेटिव आया।

Read More News: जानलेवा हमला, लेनदेन के विवाद पर शराब कारोबारी पर टूट पड़े आधा दर्जन बदमाश

वहीं जिन तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आया है। इनमें से 1 मरीज दंतेवाड़ा और दूसरा बीजापुर का है। बताया जा रहा है मजदूर तेलंगाना के कनाईगुड़ा से लौटे हैं। वापस आकर ये 100 के समूह में रह रहे थे। इन्हें क्वारेंटाइन किया गया था। फिलहाल तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 7 ही हैं।

Read More News: इस बैंक ने भी कर्ज किया सस्ता, MCLR में 0.30 फीसदी कटौती का ऐलान