40 लाख ना लाने पर दिया तीन तलाक, मौका मिलते ही देवर शुरु कर देता था छेड़छाड़ | Three divorces given for not bringing 40 lakhs The brother-in-law used to start molestation as soon as he got a chance.

40 लाख ना लाने पर दिया तीन तलाक, मौका मिलते ही देवर शुरु कर देता था छेड़छाड़

40 लाख ना लाने पर दिया तीन तलाक, मौका मिलते ही देवर शुरु कर देता था छेड़छाड़

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: March 26, 2021 12:31 pm IST

भोपाल। राजधानी के शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया है। आरोपी अपनी पत्नी से दहेज में 40 लाख रु की मांग कर रहा था, 40 लाख रु नहीं लाने पर आरोपी आजम बहादुर खान ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया है।

ये भी पढ़ें- 18 साल से कम उम्र के बच्चों को लग रहा कोरोना का टीका, CMHO ने निजी अस्पतालों को

पीड़िता ने पूरे परिवार पर मारपीट के भी आरोप लगाए हैं। पत्नी ने आरोपी पति और उसके भाई के खिलाफ छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर 2020 में ही दोनों की शादी हुई थी ।

ये भी पढ़ें- किसानों का ‘भारत बंद’, कही रोकी रेल, मेट्रो प्रभावित, बॉर्डर किया जाम,

पुलिस ने आरोपी पति सहित अन्य 3 लोगों को मामले में आरोपी बनाया है। हालांकि पुलिस ने एक भी आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है।