शराब दुकान में तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार हुए तीन भाजपा नेता, विरोध में कल गिरफ्तारी देंगे विजय बघेल और कार्यकर्ता

शराब दुकान में तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार हुए तीन भाजपा नेता, विरोध में कल गिरफ्तारी देंगे विजय बघेल और कार्यकर्ता

  •  
  • Publish Date - October 13, 2020 / 02:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

दुर्ग: शराब दुकान में तोड़फोड़ के मामले में तीन भाजपा नेताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पाटन उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमणि चन्द्राकर, राजा पाठक और जीतू सेन को गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरी ओर सांसद विजय बघेल ने भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध किया है और कहा है कि वे कल अपनी गिरफ्तारी देंगे। बता दें कि शराब दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने 4 अगस्त को प्रदर्शन किया था, इसी दौरान यह घटना हुई थी।

Read More: नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, निर्वाचन आयोग ने दर्ज कराया मामला

गौरतलब है कि शराब दुकान बंद कराने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने 4 अगस्त को प्रदर्शन किया था। इस दौरान भाजपा नेताओं ने जामगांव एम के शराब दुकान में तोड़फोड़ की थी। मामले को लेकर 11 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया था, जिसके बाद आज पाटन उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमणि चन्द्राकर सहित तीन नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

Read More: क्रेडाई के प्रतिनिधि मंडल ने CM भूपेश से की मुलाकात, रियल इस्टेट सेक्टर को दी गई रियायतों के लिए जताया आभार

भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी का दुर्ग सांसद विजय बघेल ने विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि वे कल पाटन क्षेत्र में अपनी गिरफ्तारी देंगे। वहीं, विजय बघेल के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी गिरफ्तारी देंगे।

Read More: कलेक्टर ने राजिम नगर पंयाचत सीएमओ को जारी किया नोटिस, इसे मामले में 3 दिन में मांगा जवाब