रायपुर। कोटा से छत्तीसगढ़ के निकले छात्र 27 अप्रैल को मध्यप्रदेश के सागर और मंडला होते हुए देर रात कवर्धा पहुंचेगे, 2 हजार 247 छात्रों को
90 बसों के जरिए छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- देश में COVID19 के कुल मामलों की संख्या 26917 हुई, 5913 लोग स्वस्थ …
सीएम भूपेश बधेल ने किया था ट्वीट
इससे पहले 26 अप्रैल की रात को सूचना मिली थी कि कोटा में पढ़ने गए बच्चों को छत्तीसगढ़ वापस लाने गई बसों में छात्र-छात्राएं बैठ चुके हैं और कुछ ही देर में बसें रवाना होंगी। इस बारे में सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि कोटा में हमारे 2247 बच्चे बसों में बैठ चुके हैं और वे जल्द ही छत्तीसगढ़ आएंगे। वहीं, दो बसों में क्वारंटाइन किए गए बच्चों को बैठाया गया है। सीएम भूपेश बघेल ने छात्र-छात्राओं के सुरक्षित यात्रा की कामना की है।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">कोटा में हमारे
2247 बच्चे बसों में बैठ चुके हैं। हमारे बच्चे जल्द वापस
आएंगे।<br><br>दो बसें जिनमें कि क्वेरिन्टीन किए गए बच्चों को
लाया जा रहा है, कुछ दिन बाद पहुंचेंगीं।<br>मैं सबकी सुरक्षित
यात्रा की कामना करता हूँ। <a
href="https://t.co/cnZ84XQg55">pic.twitter.com/cnZ84XQg55</a></p>—
Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a
href="https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1254462418417156097?ref_src=twsrc%5Etfw">April
26, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
ये भी पढ़ें- घरेलू हिंसा के मामलों के लिए हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर जारी करने …
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर 24 अप्रैल की शाम राजधानी रायपुर से राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन के दौरान फंसे छात्र-छात्राओं को लाने कुल 97 बसों को रवाना किया गया। इसमें 95 बस छात्रों को लाने के लिए तथा 2 बसों में डॉक्टर और चिकित्सा दल के सदस्य गए हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि छात्र-छात्राओं के लिए भोजन सहित आवश्यक व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखा गया है। छात्रों को रास्ते में किसी तरह की परेशानी न हो,इसका ख्याल भी रखा जा रहा है। राजस्थान के कोटा से छत्तीसगढ पहुंचने पर इन बच्चों को क्वारंटाइन रखा जाएगा। उन्हें सीधे घर जाने की अनुमति नही होगी।
कोटा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वापस छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस्तर संभाग के लिए 06, सरगुजा संभाग के लिए 24, रायपुर संभाग के लिए 16, दुर्ग संभाग के लिए 14, बिलासपुर संभाग के लिए 28 बसों की व्यवस्था की गई है।