रायपुर: राजधानी रायपुर में दर्दनाक हादसा होते-होते रह गया। दरअसल सावन की पहली बारिश में ही राजधानी रायपुर की सड़कों की पोल खुल गई है, अग्रसेन चौक के पास मुख्य सड़क धंस गई। राहगिरों की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा हे कि सड़क के नीचे पूरा खोखला था और पानी भरा हुआ था।
वहीं इस घटना को लेकर विधायक विकास उपाध्याय ने पूर्व सीएम रमन सिंह और भाजपा को आड़े हाथों लिया है। विधायक उपाध्याय ने कहा है कि रमन सिंह के शासन काल में यह सड़क पीडब्ल्यूडी ने बनाई थी। सड़क गुणवत्ताहीन निकली। भाजपा शासन की लापरवाही के चलते दर्दनाक हादसा हो सकता था।