भोपाल: प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद अब सरकार तीसरी लहर की तैयारी में जुट गई है। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में थर्ड वेव के आने से पहले ही भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधायक राजवर्धन सिंह ने आरोप लगाया है कि विधायक निधि से राशि दी, लेकिन अब तक ऑक्सीजन प्लांट का काम नहीं शुरू हुआ है।
नरसिंहगढ़ MLA राजवर्धन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि विधायक निधि से पैसे ले लिए गए हैं, लेकिन अब तक ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजगढ़ जिले के दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में ऑक्सीजन प्लांट का शुरू हो गया है, लेकिन
नरसिंहगढ़ में अब तक प्लांट का काम शुरू नहीं हुआ है।